Class 7th History Chapter 5. शक्ति के प्रतीक के रूप में वास्‍तुकला, किले एवं धार्मिक स्‍थल

Bihar board class 7th History Atit se Vartman Bhag 2 Objective, Class 7th History Chapter 5 objective, Shakti ke Pratik ke Rup me Vastukala Kile Evam Dharmik Astal objective, shakti ke pratik ke rup me vastukala kile evam dharmik astal objective questiions, class 7th shakti ke pratik ke rup me vastukala kile evam dharmik astal questiions, शक्ति के प्रतीक के रूप में वास्‍तुकला, किले एवं धार्मिक स्‍थल objective questions, Class 7th History Chapter 5 objective

Class 7th History Chapter 5 objective

5. शक्ति के प्रतीक के रूप में वास्‍तुकला, किले एवं धार्मिक स्‍थल

प्रश्‍न 1. विश्‍व प्रसिद्ध महाबो‍धि मंदिर कहाँ है।

(a) केरल में
(b) अमृतसर में
(c) मुम्‍बई में
(d) बोधगया में

उत्तर— (d) बोधगया में  

प्रश्‍न 2. जगन्‍नाथ मंदिर या खजुराहो मंदिर कहाँ स्थित है।

(a) केरल में
(b) अमृतसर में
(c) मध्‍यप्रदेश में
(d) बोधगया में

उत्तर— (c) मध्‍यप्रदेश में

प्रश्‍न 3. मंदिर के केंद्रीय भाग में प्रधान देवता की मूर्ति स्‍थापित होती है। जिसे क्‍या कहा जाता है।

(a) भू-स्‍थान
(b) गर्भ-गृह
(c) दोनों
(d) प्रधान मंदिर

उत्तर— (b) गर्भ-गृह  

प्रश्‍न 4. गर्भ-गृह के पिछे और अगल-बगल क्‍या बना होता है।

(a) झरोखा
(b) दरबार
(c) मुख्‍य द्वार
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर— (a) झरोखा   

प्रश्‍न 5. ‘द्राविड़’ शैली का विकाश कहाँ हुआ।

(a) उत्तरी भारत
(b) दक्षिणी भारत
(c) पूर्वी भारत
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर— (b) दक्षिणी भारत  

प्रश्‍न 6. तुर्कों की भव्‍य इमारत कौन थी।

(a) चारमीनार
(b) अशोक स्‍तभ
(c) कुतुबमीनार
(d) इनमें से सभी

उत्तर— (c) कुतुबमीनार

प्रश्‍न 7. कुतुबमीनार किसकी याद में बनाया गया था?

(a) बख्यितार काकी
(b) गुलबदन बेगम
(c) दोनों के याद में
(d) अलबि‍रूनी

उत्तर— (a) बख्यितार काकी  

प्रश्‍न 8. अटाला मस्जिद कहाँ है।

(a) जयनगर
(b) जयपुर
(c) मुम्‍बई
(d) जौनपुर

उत्तर— (d) जौनपुर  

प्रश्‍न 9. बिहार शरीफ में किनका मकबरा स्थित है।

(a) शेरशाह का
(b) इब्राहिम या मलिक बया का
(c) शाहजहाँ
(d) गुलबदन बेगम का

उत्तर— (b) इब्राहिम या मलिक बया का  

प्रश्‍न 10. गुम्‍बद किसका बना हुआ है।

(a) लकड़ी का
(b) चुना का
(c) संगमरमर का
(d) इनमें से सभी

उत्तर— (c) संगमरमर का  

प्रश्‍न 11. चारमीनार कितनी मंजिल हैं।

(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार

उत्तर— (d) चार   

प्रश्‍न 12. कुतुबमीनार निर्माण किस शैली में हुआ है?

(a) गुप्‍त शैली में
(b) इस्‍लाम शैली में
(c) भौतिक शैली में
(d) इनमें से सभी

उत्तर— (b) इस्‍लाम शैली में

प्रश्‍न 13. एतामादुद्दौला किसका पिता था।

(a) नूरजहाँ के
(b) गुलबदन के
(c) शाहजहाँ के
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर— (a) नूरजहाँ के

प्रश्‍न 14. दीवाने-ए-आम के नाम से ….. जाना जाता है।

(a) नूरजहाँ के
(b) गुलबदन के
(c) शाहजहाँ के
(d) औरंगजेब

उत्तर— (c) शाहजहाँ के   

प्रश्‍न 15. मोती मस्जिद ……  ने बनवायया।

(a) नूरजहाँ के
(b) गुलबदन के
(c) शाहजहाँ के
(d) औरंगजेब

उत्तर— (d) औरंगजेब  

प्रश्‍न 16. लालकिला……. में स्थित है।
(a) दिल्‍ली
(b) मुम्‍बई
(c) दौलता बाद
(d) लखनऊ

उत्तर— (a) दिल्‍ली

प्रश्‍न 17. मध्यकाल में मंदिर निर्माण की ……. शैलियाँ मौजूद थीं ?
(a) चार
(b) पाँच
(c) तीन
(d) दो

उत्तर— (c) तीन               

प्रश्‍न 18. बिहार में नागर शैली में बने मंदिरों का सबसे अच्छा उदाहरण ……. है ?
(a) महाबोधि मंदिर
(b) देव का सूर्य मंदिर
(c) पटना का महावीर मंदिर
(d) गया का विष्णु मंदिर

उत्तर— (a) महाबोधि मंदिर                        

प्रश्‍न 19. मुसलमानों द्वारा बिहार में बनाई गई सबसे महत्वपूर्ण इमारत ……. है?
(a) मलिकबया का मकबरा
(b) बेगु हजाम की मस्जिद
(c) तेलहाड़ा की मस्जिद
(d) मनेर की दरगाह

उत्तर— (d) मनेर की दरगाह

प्रश्‍न 20. मुगलकालीन स्थापत्य कला अपने चरम पर कब पहुँचा ?
(a) अकबर के काल में
(b) जहाँगीर के काल में
(c) शाहजहाँ के काल में
(d) औरंगजेब के काल में

उत्तर— (c) शाहजहाँ के काल में                   

प्रश्‍न 21. शाहजहाँ ने लाल किला का निर्माण दिल्ली में …… ई. में करवाया?
(a) 1638
(b) 1648
(c) 1636
(d) 1650

उत्तर— (a) 1638      

Leave a Comment