कक्षा 7 पाठ 2 चट्टान एवं खनिज : Chattan Evam Khanij Objective

Bihar board Geography hamari duniya bhag 2 objective, Chattan Evam Khanij Objective, class 7th geography Chattan Evam Khanij ojective, Chattan Evam Khanij questions and answers, Chattan Evam Khanij objective online test, class 7 geography chapter 2 question answer in hindi, Chattan Evam Khanij Objective, चट्टान एवं खनिज objective questions, Chattan Evam Khanij Objective

Chattan Evam Khanij Objective

2. चट्टान एवं खनिज

प्रश्‍न 1. इनमें से कौन खनिज से बनी हुई चीजें हैं।
(a) तराजू
(b) खुरपी
(c) सा‍ईकिल और हल
(d) इनमें से सभी

उत्तर— (d) इनमें से सभी  

प्रश्‍न 2. इनमें से कौन अग्रेय चट्टानों की उदहारण है।
(a) भूरी-स्‍लेटी
(b) काली-स्‍लेटी
(c) नीली-स्‍लेटी
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर— (a) भूरी-स्‍लेटी   

प्रश्‍न 3. वाराणसी के प्राय: सभी प्राचीन भवन किसके बने होते हैं।
(a) कंकड़ के
(b) पत्‍थर के
(c) ईंट के
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर— (b) पत्‍थर के   

प्रश्‍न 4. पत्‍थर की मस्जिद कहाँ है।
(a) कोलकत्ता
(b) दिल्‍ली
(c) पटना
(d) भोजपुर

उत्तर— (c) पटना  

प्रश्‍न 5. सेंधा नमक कौन-सी चट्टान में पाया जाता है।
(a) आग्‍नेय चट्टानों में
(b) अवसादी चट्टानों में
(c) रूपांतरित चट्टानों में
(d) इनमें से सभी में

उत्तर— (b) अवसादी चट्टानों में  

प्रश्‍न 6. मुख्‍यत: चट्टान कितने प्रकार के होते हैं।
(a) तीन
(b) चार
(c) पाँच
(d) छ:

उत्तर— (a) तीन

प्रश्‍न 7. जिन चट्टानों में परत पायी जाती है, उसे क्‍या कहा जाता है।
(a) लावा
(b) परतदार
(c) आग्रेय
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर— (b) परतदार   

प्रश्‍न 8. किसके कारण पृथ्‍वी के चट्टानों का लक्षण बदल जाते हैं।
(a) लावा
(b) परतदार
(c) आग्रेय
(d) ताप और दाब

उत्तर— (d) ताप और दाब  

प्रश्‍न 9. पृथ्वी की सतह की सबसे ऊपरी परत को क्‍या कहा जाता है।
(a) स्थलमंडल
(b) पर्पटी
(c) मेंटल
(d) कोर

उत्तर(b) पर्पटी

प्रश्‍न 10. महाद्वीपीय द्रव्यमान पर पर्पटी की मोटाई लगभग कितनी है।
(a) 20 किमी
(b) 5 किमी
(c) 35 किमी
(d) 40 किमी

उत्तर (c) 35 किमी

प्रश्‍न 11. इनमें से सबसे आंरिक परत कौन है।
(a) क्रोड
(b) मेंटल
(c) पर्पटी
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर— (a) क्रोड  

प्रश्‍न 12. महाद्वीपीय द्रव्यमान के मुख्य खनिज घटक इनमें से कौन है?
(a) सिलिका और एलुमूनिया
(b) सिलिका और मैग्नीशियम
(c) आयरन और निकेल
(d) इनमे से सभी

उत्तर(a) सिलिका और एलुमूनिया

प्रश्‍न 13. चट्टानें कितने अवस्‍थाओं में बनती हैं।
(a) पाँच
(b) दो
(c) सात
(d) चार

उत्तर— (b) दो

प्रश्‍न 14. किस चट्टानों द्वारा परतों में काट-छाँट होती रहती है।
(a) अपरदन
(b) पांतरित 
(c) अवसादी
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर— (a) अपरदन

प्रश्‍न 15. इनमें से कौन लौहयुक्‍त खनिज नहीं है।
(a) लोहा
(b) निकेल 
(c) कोबाल्‍ट
(d) जस्‍ता

उत्तर— (d) जस्‍ता

प्रश्‍न 15. अधात्विक खनिज कितने प्रकार के होते हैं?
(a) एक
(b) दो 
(c) तीन 
(d) चार

उत्तर— (b) दो

प्रश्‍न 16. बेसाल्‍ट किस प्रकार की चट्टान है।
(a) अवसादी
(b) कायांतरि‍त  
(c) परतदार  
(d) आग्‍नेय 

उत्तर— (d) आग्‍नेय  

प्रश्‍न 17. इनमें से कौन रूपांतरित चट्टान है?
(a) बेसाल्‍ट 
(b) चुना पत्‍थर  
(c) ग्रेनाइट  
(d) संगमरमर 

उत्तर— (d) संगमरमर

Leave a Comment